अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर स्थानीय दुकानदारों का हमला
न्यूज़ डेस्क
समस्तीपुर/अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्टेशन रोड स्थित रामबाबू चौक के पास स्थानीय दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे से लैस दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर परिषद की टीम और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए परिषद के कर्मी और पुलिस के जवान मौके से जान बचाकर भागे। पूरा इलाका कई घंटों तक युद्ध का मैदान बना रहा।
नगर परिषद की जो जमीन है उसपर वर्षों से स्थानीय दुकानदारों का कब्जा है। पिछले कई सालों से दुकानदार अपनी दुकानें चला रहे हैं। नगर परिषद की तरफ से दुकानदारों को नोटिस दिया गया था लेकिन दुकानदारों ने जमीन को खाली नहीं किया। शुक्रवार की दोपहर नगर निगम के कर्मी मजिस्ट्रेट के साथ रामबाबू चौक पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। जैसे ही निगम के कर्मी रामबाबू चौक पहुंचे दुकानदार आक्रोशित हो गए और टीम पर हमला बोल दिया।
अतिक्रमणकारियों ने नगर निगम की जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर सीओ के साथ मारपीट भी की। दुकानदारों का कहना है कि जमीन रेलवे की है और नगर परिषद इसे अपनी जमीन बताकर उन्हें हटाने की कोशिश कर रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है। मारपीट की घटना के बाद सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए हैं।