फ्री डेंटल चेकअप कैंप में 300 लोगों ने कराई दाँतो की जांच
न्यूज़ डेस्क
पटना/नीतिबाग कॉलोनी रुकनपुरा स्थित किड्सजोन एन एलिमेंट्री स्कूल में निःशुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर किड्सजोन व पटना डेंटल एंड ऑर्थोडॉन्टिक सेंटर की तरफ से आयोजित किया गया था। दंत जांच शिविर में चिकित्सक डॉ. अजय कुमार की टीम ने स्कूल के छात्र – छात्राओं के दाँतो की जांच की। साथ ही इस शिविर में बच्चों के अभिभावक, स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाएं सहित अन्य कर्मचारियों ने भी अपने दाँतो की जांच कराई।
डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 300 से अधिक मरीजों के दांतों का इलाज किया। शिविर में चिकित्सकों ने दांतों की बीमारी के बारे में विस्तृत रूप से बच्चों और उनके अभिभावकों को बताया। डॉ. अजय कुमार ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि रात में खाना खाने के बाद दाँत साफ़ जरूर करना चाहिए। चॉकलेट, टॉफी को ज्यादा देर तक मुँह में नहीं रखना चाहिए।
उन्होंने बच्चों को चॉकलेट, मिठाई और आइसक्रीम खाने के बाद ब्रश करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्हें बताया कि दाँतो को कैसे साफ और मसूड़ों को कैसे स्वस्थ रखें। वहीं बच्चों को नियमित रूप से दाँतो की देखभाल के लिए चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी। किड्सजोन एन एलिमेंट्री स्कूल की प्राचार्या प्रतिमा सिंह ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी स्कूल का एक नैतिक कर्तव्य है जिसका स्कूल की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से लोगों के अंदर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है।
कैंप में चिकित्सकों द्वारा जो बातें बताई गई है, हमारे स्कूल के बच्चे उसका पालन जरूर करेंगे। किड्सजोन एन एलिमेंट्री स्कूल के निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि आज हमने स्कूल के बच्चों को चेकअप कराने के लिए गिफ्ट्स भी दिए है ताकि उनका मनोबल बढ़ सके और वो स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि साथ ही हमने पटना डेंटल एंड ऑर्थोडॉन्टिक सेंटर के चिकित्सक डॉ. अजय कुमार, डॉ. आलोक व्रत सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. निशांत, डॉ. शुभी व डॉ. पिंकी को इस सराहनीय कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया है। मौके पर स्कूल की शिक्षिका सविता, नेहा, तन्या, गुलावशन व निशा मौजूद रही।
