कचरा प्रबंधन कार्य का किया गया शुभारंभ
अरवल से निशान्त मिश्रा
अरवल जिला के कुर्था प्रखण्ड क्षेत्र स्थित सचई पंचायत के सचई गांव में मंगलवार को लोहिया स्वच्छ बिहार योजना अंतर्गत कचरा प्रबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सचई पंचायत के मुखिया किशोर साव ने किया। वही झाड़ू लगाकर पंचायत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ व सुंदर पंचायत बनाने में सभी लोगों की सकारात्मक भूमिका की जरूरत है। चुकी एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार स्वच्छता को लेकर प्रयत्नशील दिख रही है।
ऐसे में हम सबों की भी जिम्मेदारी है कि अपने आस-पड़ोस में साफ सफाई रखें ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी हम लोगों को छू न सके वहीं उन्होंने कहा कि जब तक स्वच्छ व सुंदर पंचायत नहीं बनेगा तब तक स्वच्छ एवं सुंदर राष्ट्र की कल्पना करना भी अधूरी है। ऐसे में हम सब लोग अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए स्वच्छ एवं सुंदर पंचायत बनाने में हमें सहयोग करें मैं आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले दिनों में अपने पंचायत को स्वच्छता के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाऊंगा। वहीं उन्होंने स्वच्छता कर्मी को आज से अपने अपने वार्ड की साफ सफाई की जिम्मेदारी देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही उन्होंने लोगो के बीच स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस मौके पर पंचायत सचिव विजय कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक महेन्द्र सिंह, मनरेगा के कनीय अभियंता श्रीराम सिंह के अलाबे सभी वार्ड सदस्य उप मुखिया समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।