विधानसभा में 23 नई समिति का हुआ गठन
न्यूज़ डेस्क
पटना/बिहार विधानसभा में 23 नई समितियां गठित। विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने सभी समितियों और उनके सभापति-सदस्यों को मनोनीत किया है। गठित समितियों और सभापति की सूची जारी कर दी गई है जिसके नियम, सामान्य प्रयोजन एवं विशेषाधिकार के सभापति अवध बिहारी चौधरी हैं।
लोक लेखा समिति के सभापति तारकिशोर प्रसाद ,प्राक्कलन समिति के सभापति भाई वीरेन्द्र,सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति हरिनारायण सिंह, प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति अमरेन्द्र कुमार पांडेय, मोहम्मद निहालुद्दीन को निवेदन समिति का सभापति, प्रत्यायुक्त समिति का सभापति अजीत शर्मा ,पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति सत्यदेव राम को बनाया गया है।
जीतन राम मांझी को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति का सभापति बनाया गया है।