बिहारसंस्कृति

बूंदाबांदी के बीच सिधपकला, पिपराही आदि गांवों की कन्या व महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/बिहार लदनियां प्रखंड में विजयादशमी के प्रथम दिन माता पार्वती के ही एक अन्य रूप मां शैलपुत्री की आराधना श्रद्धालुओं ने विभिन्न वैदिक विधान व आचरणों के साथ की। अनिंद्य कौमार्य कन्या व महिलाओं ने त्रिशला, धौरी, पवित्र तालाब, मुनहरा व गागन नदी जैसी पवित्र नदी व जलाशयों से जल भरकर पूर्णता की कामना लिए कलश की स्थापना प्रखंड के सिधपकला, पिपराही, दोनवारी, सिधपा, गजहरा आदि विभिन्न पूजा प्रतिष्ठान परिसर में की।

WhatsApp Image 2022 09 26 at 3.11.16 PM बूंदाबांदी के बीच सिधपकला, पिपराही आदि गांवों की कन्या व महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
इन पूजा प्रतिष्ठानों में परोरियाही समेत गजहरा पंचायत के पांच, योगिया समेत पद्मा पंचायत के पांच, सिधपकला के दो, खाजेडीह के एक, पिपराही पंचायत के एक, लदनियां बाजार के एक, कुमरखत पूर्वी के दोनवारी गांव के एक, करहरवा समेत सिधपा के दो व बेलाही पंचायत के गाढ़ा गांव के एक दुर्गा पूजा प्रतिष्ठान शामिल हैं।

banner 5 बूंदाबांदी के बीच सिधपकला, पिपराही आदि गांवों की कन्या व महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा सिधपकला समेत अन्य दुर्गा स्थान से सम्बद्ध कमेटी के सदस्यों ने कलशयात्रा में शामिल कौमार्य कन्या व महिलाओं का पदप्रक्षालन कर प्रसादी स्वरूप खीर परोसी।

Advertisment 1 बूंदाबांदी के बीच सिधपकला, पिपराही आदि गांवों की कन्या व महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
मौके पर सिधपकला कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार , अशोक मंडल, केशव सिंह, रमेश प्रसाद नायक, रंजीत राय, विंदेश्वर मंडल, कामदेव राय, शिवकुमार साह, पिपराही की पूजा समिति के अध्यक्ष सह मुखिया रामदेव महतो, दिलीप कुमार यादव, सिरिन अफरोज,अशोक सेन, राजीव साह , मनोज कुमार साह,रामावतार मंडल,संजय पंडित, बरुण कुमार,किशुन साह , शिवनाथ चौधरी, रामदेव मंडल, झमेली महरा, सत्यदेव कामत, मुखिया नवीन कुमार यादव, बुधेश्वर यादव, दीपनारायण साह आदि थे।