संगठन को बूथ स्तर पर मज़बूत करने का दिया फ़ार्मूला :अजेश यादव
न्यूज़ डेस्क
पटना /बिहार आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी सह दिल्ली में बादली विधानसभा के विधायक अजेश यादव ने आज पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में बिहार के ज़ोनल प्रभारियों एवं ज़िला प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी के स्तंभ हैं।
आम आदमी पार्टी ने बिहार को कुल 9 ज़ोन में विभाजित किया है। विगत तीन महीनों में चुनाव प्रभारी अजेश यादव ने सभी ज़ोनों में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजेश यादव ने कहा कि जब भी देश की राजनीति बदली है तो उसमें बिहार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। आगामी लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा में पार्टी बिहार में मज़बूती के साथ चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी अभिनव राय, रवि वर्मा सहित सभी ज़िलों के प्रभारी तथा ज़िला प्रभारी मुख्य रुप से उपस्थित थे।