कार सवार ने नशे की हालत में कई लोगों को कुचला 4 लोग घायल
न्यूज़ डेस्क
मुजफ्फरपुर/बिहार जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। देर रात कार सवार एक शराबी ने कई लोगों को कुचल दिया। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक के पास की है। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप में घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगो को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया। वहीं आरोपी ड्राइवर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। इस दौरान लोगों का गुस्सा इतना फुट उठा कि उन्होंने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

देर रात गायघाट थाना क्षेत्र के भुसारा में एक ड्राइवर नशे की हालत में कार चला रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर उसने जीरो माइल चौक के पास समीप में ही लोगो को रौंद दिया। घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। ड्राइवर से भी पूछताछ जारी है। इस घटना में चार लोग घायल हो गए।

ओपी अहियापुर थाना आदित्य कुमार ने बताया कि शराब के नशे में एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया है। सूचना मिलने के बाद घायल को इलाज के लिए भेजा गया है।इस मामले में अब तक तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जहाँ उनका इलाज जारी है।

