क्राइमबिहार

बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/बिहार राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी उसे एक-एक कर 5 गोलियां मारी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना पाटलीपुत्र थाना के महावीर वात्सल्य अस्ताल के पास एलसीटी घाट बस पड़ाव की घटना है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। हत्यारे तीन बाइक पर सवार होकर आए थे।

adverti office बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या

मृतक की पहचान 50 वर्षीय पप्पू सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक कुछ दिन पहले हीं जेल से निकले थे। वह हत्या के एक मामले में 14 सालों से जेल में थे। वह छपरा जिला के निवासी थे .मृतक के चचेरे भाई अनुप सिंह ने बताया कि रोज की तरह पप्पू सिंह मॉर्निंग वाक पर निकले थे। टहलने के बाद बस स्टैंड की चाय दुकान पर चाय पीने के लिए बैठे थे। पप्पू सिंह इस दुकान पर रोज चाय पीते थे। सोमवार को भी भी चाय पीने के लिए बैठे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उनपर गोली चलाना शुरू कर दिया। फायरिंग से बस स्टैंड में दहशत फैल गया। सभी लोग भाग चले और अपराधियों ने पप्पू सिंह को एक के बाद एक कुल 5 गोली मारी और फरार हो गए। पता चला है कि तीन बाइक पर होकर कई अपराधी आए थे।घायल पप्पु सिंह को आनन फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। घटना से इलाके में तनाव की स्थिति है।

पटना के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत एलसीटी घाट पर पप्पू सिंह को मारी गोली। हत्या के मामले में 14 वर्ष की सजा काटकर हाल ही में निकला था 50 वर्षीय पप्पू। अपराधियों ने एक-एक कर पांच गोलियां मारी, मौके पर ही मौत हो गई ।