पुलिस ने शराब बंदी पर नकेल कसने को लेकर विभिन्न थानों में चलाया अभियान
न्यूज़ डेस्क
सुपौल/बिहार जिला में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर शराबियों को नकेल कसने का कावायाद शुरू कर दिया है। जिसमें विभिन्न चेक पोस्टों पर पुलिस एवं सीमा सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा नेपाल इलाके मुस्तैद दिखा कर 93 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसमें 7 तस्कर तथा 86 शराबी पकड़े गए।

उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न भागों में उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर 7 शराब तस्कर सहित 86 शराबी को गिरफ्तार किया। छापेमारी दल में सहरसा, मधेपुरा और सुपौल के उत्पाद टीम शामिल थे। बीरपुर चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो पर लदे 28 बोतल नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी सहित कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी ओर एक और सीमावर्ती क्षेत्र को ध्यान में रखकर कर दूसरी टीम कुनौली बॉर्डर एवं निर्मली में मुस्तैद थी।

