बिहार

प्रखण्ड के 10 बीएलओ पर शोकॉज

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

संतोष कुमार की रिपोर्ट 

सुपौल/बिहार जिला के निर्मली अनुमंडल में प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में  एसडीएम संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में प्रखण्ड व शहरी क्षेत्र के सभी बीएलओ को निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने का प्रमाणीकरण से संबंधित   बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में बीएलओ की कम उपस्थित पर एसडीएम  उन्होंने अनुपस्थिति सभी 10 बीएलओ को हाजरी काटते हुए स्पष्टीकरण की मांग किया है। उन्होंने सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अनुपस्थित शिक्षक को बीएलओ बूथ 03 के गोपाल कुमार , बूथ सं0 05 के राजेश कुमार भगत, बूथ सं0 7 शत्रुध्न चौधरी, बूथ सं 19 देवेन्द्र कुमार राम, बूथ सं 24 विजय कुमार मेहता, बूथ सं 36 आनंद कुमार सरदार , बूथ सं 38 सुरेन्द कुमार सुमन, बूथ सं 45 के शिव कुमार पासवान, बूथ सं 55 के ध्यानी राय बच्चन, वही नगर के बूथ सं 65 के शिक्षक जबाहर लाल गुप्ता सहित 10 शिक्षकों पर जो अतिमहत्वपूर्ण बैठक में भाग नही लिया।

banner 2 प्रखण्ड के 10 बीएलओ पर शोकॉज

जिसके द्वारा आधार सीडिंग कार्य मे शिथिलता बरती जा रही हैं। जिसे निर्वाचन कार्य के प्रगति प्रतिशत लक्ष्य में कमी आ रही हैं। जबकि बैठक में आधार सीडिंग कार्य में समय पूर्व लक्ष्य प्रप्ति का निर्देश दिया गया था। इसके बाबजूद वरीय अधिकारियों व निर्वाचन कार्य मे बाधा ने नियत से कार्य सम्पन्न नही किया गया। क्यों आपके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एव सरकारी सेवक नियमावली के तहत कार्रवाई करते हुए 24 घण्टे के अंदर अपना स्पष्टीकरण आधो हस्ताक्षर कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मतदाता सूची प्रमाणीकरण कार्य को तेजी करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम संजय कुमार सिंह द्वारा निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने व आधार प्रमाणीकरण के लिए स्वैच्छिक रूप से निर्वाचकों से आधार डाटा संग्रहण कार्यक्रम, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित नए प्रारूपों फार्म 6,7 व 8 की जानकारी, गरुड़ एप पर उनकी आनलाइन प्रविष्टि आदि के संबंध में सभी बीएलओ को जानकारी दी गई। एसडीएम ने बताया कि प्रपत्र छह बी में स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर संग्रहित किया जाना है। आयोग द्वारा निर्धारित समय के अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। इसके माध्यम से वोटर आइडी को भी आधार से जोड़ दिया जाएगा। इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश एसडीएम ने सभी बीएलओ को कम से कम 80 प्रतिशत दावा-आपतियों से संबंधित प्रपत्रों को आनलाइन मोड यथा गरुड़ एप, एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल के माध्यम से अपलोडिंग व निष्पादन का निर्देश भी दिया। बैठक में सहायक निर्वाची निर्वाची निबंधन पदाधिकारी मो.जफरुद्दीन अंसारी सहित बीएलओ उपस्थित थे।