भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हुई संपन्न
न्यूज़ डेस्क:
नालंदा/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा जिला परिषद की बैठक राहुल भवन बड़ी पहाड़ी स्थित कार्यालय में महेश श्री प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य कमेटी की ओर से राज्य मंत्री रामनरेश पांडे बिहार राज पार्टी के संगठन सचिव बीएन मिश्रा तथा नालंदा के प्रभारी कॉमरेड जानकी पासवान मौजूद थे । भाकपा के वरिष्ठ नेता एवं साप्ताहिक जनशक्ति के जिला संवाददाता श्री राज किशोर प्रसाद ने बताया कि भाकपा का इस साल सम्मेलन का वर्ष है।
जो पंचायत स्तर से लेकर अंचल जिला एवं राज्य तथा राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। जिसमें देश के अंदर वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और खास करके बिहार के अंदर जो राजनीतिक घटनाएं घटी है। और देश के अंदर जो आज आर्थिक विषमता बढ़ती जा रही है। महंगाई चरम सीमा पर है विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है । संविधान को ताक पर रखकर लोकतंत्र का गला घोटना और खास करके कांग्रेस मुक्त भारत के नाम पर जहां कहीं भी देश के अंदर विपक्ष की सरकारें हैं उसको समाप्त करने की साजिश यह घोर राजनैतिक आर्थिक संकट की ओर इशारा करती है ।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री रामनरेश पांडे ने बताया कि पूरे देश के अंदर आर एस एस के एजेंडे को लागू किया जा रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी को टारगेट करके मजदूरों और किसानों के हितों पर चोट करके तमाम राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को कुछ एक पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने के बाद जो परिदृश्य सामने हिंदुस्तान के अंदर आ रहा है। वह एक खतरनाक मोड़ ले चुका है।ऐसी परिस्थिति में दुनिया के और खास करके हिंदुस्तान के अंदर जो भी लोकतांत्रिक तरीके से देश को चलाना चाहते हैं। उन तमाम लोगों को एकजुट होकर के इस का मुकाबला करना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए बीएन मिश्रा ने बताया कि आज की स्थिति देश के अंदर बहुत संकट पूर्ण परिस्थिति बनी है। सैकड़ों वर्ष पुराने मजदूरों के कानून को बदल दिया जाना कोई मामूली घटना नहीं गैर ब्रांडेड खाद पदार्थों पर जीएसटी लगा देना यह कोई मामूली संकट नहीं सीजीआई का बयान कुल मिलाकर हम यह कहें कि आज देश के अंदर कार्यपालिका न्यायपालिका विपक्षी सरकारें को सीबीआई का इस्तेमाल इडी का इस्तेमाल करके अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य जानकी पासवान ने बताया कि आज मजदूरों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय ऐसी परिस्थिति में जन संगठनों को बिना मजबूत किए और बिना धारदार बनाए हम देश के अंदर जो जन विरोधी शक्तियां मजबूत हो रही है।
उसका उसके खिलाफ हम नहीं लड़ सकते लोकतांत्रिक शक्तियों को एकजुट होकर इसके विरोध में लड़ने की आवश्यकता बतलाई और ऐसी परिस्थिति में लाल झंडे की व्यापक एकजुटता एवं उसके संवेदनशील मुद्दों को पकड़ कर के देश के पैमाने पर आंदोलन की आवश्यकता है। हम जिला सम्मेलन में इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे बैठक में इन लोगों के अलावा राज्य के कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह राज कमेटी के सदस्य सत्येंद्र कृष्णन जिला मंत्री रामनरेश प्रसाद सिंह अंचल मंत्री राजेंद्र पंडित डॉ मनोज कुमार सिंह सकलदेव प्रसाद यादव शिव कुमार यादव विजय पासवान विष्णु देव पासवान रामनरेश पंडित प्रकाश पाल सरवन कुमार यादव मकसूदन पासवान शिवलाल पंडित दिगंबर वकील हिमांशु मीना देवी बालेश्वर पासवान मोहम्मद अलाउद्दीन अंचल मंत्री रामप्रवेश सिंह अनिल प्रसाद आदि दर्जनों नेता गन मौजूद थे बैठक में 10 एवं 11 सितंबर को दो दिवसीय जिला सम्मेलन कटौना में संपन्न होना निश्चित हुआ सभी अंचलों के प्रभारी भी नियुक्त किए तथा सम्मेलन की तिथि भी निश्चित कर संकट पूर्ण परिस्थिति बनी है। सैकड़ों वर्ष पुराने मजदूरों के कानून को बदल दिया जाना कोई मामूली घटना नहीं गैर ब्रांडेड खाद पदार्थों पर जीएसटी लगा देना यह कोई मामूली संकट नहीं सीजीआई का बयान कुल मिलाकर हम यह कहें कि आज देश के अंदर कार्यपालिका न्यायपालिका विपक्षी सरकारें को सीबीआई का इस्तेमाल इ डी का इस्तेमाल करके अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य जानकी पासवान ने बताया कि आज मजदूरों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय ऐसी परिस्थिति में जन संगठनों को बिना मजबूत किए और बिना धारदार बनाए हम देश के अंदर जो जन विरोधी शक्तियां मजबूत हो रही है।
उसका उसके खिलाफ हम नहीं लड़ सकते लोकतांत्रिक शक्तियों को एकजुट होकर इसके विरोध में लड़ने की आवश्यकता बतलाई और ऐसी परिस्थिति में लाल झंडे की व्यापक एकजुटता एवं उसके संवेदनशील मुद्दों को पकड़ कर के देश के पैमाने पर आंदोलन की आवश्यकता है। हम जिला सम्मेलन में इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे बैठक में इन लोगों के अलावा राज्य के कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन प्रसाद सिंह राज कमेटी के सदस्य सत्येंद्र कृष्णन जिला मंत्री रामनरेश प्रसाद सिंह अंचल मंत्री राजेंद्र पंडित डॉ मनोज कुमार सिंह सकलदेव प्रसाद यादव शिव कुमार यादव विजय पासवान विष्णु देव पासवान रामनरेश पंडित प्रकाश पाल सरवन कुमार यादव मकसूदन पासवान शिवलाल पंडित दिगंबर वकील हिमांशु मीना देवी बालेश्वर पासवान मोहम्मद अलाउद्दीन अंचल मंत्री रामप्रवेश सिंह अनिल प्रसाद आदि दर्जनों नेता गन मौजूद थे बैठक में 10 एवं 11 सितंबर को दो दिवसीय जिला सम्मेलन कटौना में संपन्न होना निश्चित हुआ सभी अंचलों के प्रभारी भी नियुक्त किए तथा सम्मेलन की तिथि भी निश्चित कर दी गई।