गाजियाबाद के लोनी कोतवाली में आने वाला कस्बा चौकी क्षेत्र बना जुए , शराब और गांजा पीने का अड्डा
हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट
यूपी /लोनी कोतवाली के कस्बा चौकी क्षेत्र मैं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम गांजा पिया जा रहा ,जुआ खेला जा रहा है,दारु पी जा रही है ।नसों के अंदर नशे के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं और सूत्रों से पता चला है कि गांजा पीने के साथ-साथ जो असामाजिक तत्व है वह लूटपाट और चोरी जैसी वारदातों को भी देते हैं ।अंजाम कई बार सूचना देने के बावजूद भी नहीं की गई कोई भी खास कार्यवाही और अगर स्थानीय निवासी इस का विरोध करते हैं तो उनको डराया और धमकाया जाता है और उनके साथ अभद्रता की जाती है ।गंदी -गंदी गालियां दी जाती है ।
एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपराधियों के ऊपर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए , और दूसरी तरफ यह लोग खुलेआम गांजा पीते हैं ।दारू पीते हैं और जुआ खेलते रहते हैं। मगर आखिर क्यों नहीं की जाती कार्यवाही यह अपने आप में बड़ा विषय है अब देखने वाली बात यह है कि आखिर प्रशासन इनको पकड़ने में कामयाब हो पाता है या नहीं यह जो लोग यहां पर स्थानीय निवासी रह रहे हैं वह इसी तरीके इन दिक्कतों का सामना करते रहेंगे। फिलहाल छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर गलत असर पड़ रहा है।
सूत्रों से कुछ असामाजिक तत्व जो वहां पर बैठते हैं उनके नाम प्रकाश में आए हैं ।जिनका नाम, बाबू है जोकि ऑटो चालक है और दिल्ली मै ऑटो चलाता है ।
बाबू पहले लोनी के प्रेम नगर मै रहता था। मगर किसी कारण वाश वहां से इनको आना पड़ा और इस बाबू के साथ नौशाद, शेखचिल्ली, मुन्ना,सद्दाम तथा 10 से 11 लोगों की इसके साथ टीम है कई बार इनको चौकी की तरफ से आकर भी डाटा गया की आप लोग यहां पर मत बैठा करो और मत गांजा ,शराब करो मगर पुलिस प्रशासन के बोलने के बावजूद भी इनके ऊपर कुछ असर नहीं पड़ा और एक बड़ी और गंभीर बात यह है ।
आखिर लोनी क्षेत्र में नशीले पदार्थ गांजा आखिर कहां से आ रहा है ।प्रशासन क्यों उनके ऊपर कार्यवाही नहीं कर रहा है ।
सूचना देने के बाद भी नशे की वजह से युवा पीढ़ी के जीवन पर पर सीधा असर पड़ रहा है।