संस्कृति

फूलों व बिजली के रंगबिरंगे झालड़ से सजा मां का दरबार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

दरभंगा /मां श्यामा नामधुन नवाह का शुभारंभ गुरुवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया जायगा।इसके लिए न्यास के सचिव सह जिलाधिकारी दरभंगा, प्रो.शशिनाथ झा, कुलपति, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय एवं प्रो.सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय तथा न्यास के उपाध्यक्ष पं. कमलाकांत झा ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय ने बताया कि प्रधान पुजारी शरद कुमार झा पूर्वाह्न 10.45 बजे मंदिर परिसर में विधिवत् अग्नि-कुंड की स्थापना कर संकीर्तन मंच का पूजन करेंगे। तदुपरांत नामधुन नवाह यज्ञ प्रारंभ होगा। जो निरंतर चलता रहेगा।
न्यास के उपाध्यक्ष पं. कमलाकांत झा ने बताया कि कोविड -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भगवती के दर्शन में भक्तों के सौविध्य हेतु इस बार संकीर्तन मंदिर के उत्तर में अवस्थित मंच के स्थान पर परिसर के पूर्वी भाग में अवस्थित सत्संग भवन में होगा जहां एक बार में मात्र पचास श्रद्धालु ही स्थान ग्रहण करेंगें जो दो गज की दूरी बनाकर मास्क के साथ प्रवेश कर सकेगें‌। बिना मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग किए प्रवेश निषिद्ध होगा ।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में प्रवेश पश्चिमी द्वार से तथा निकास दक्षिणी द्वार से होगा । मंदिर में महिलाएं पूरब से प्रवेश कर दक्षिणी भाग में खड़ा होकर मां का दर्शन कर परिक्रमा करते हुए मंदिर के पीछे से होकर उत्तरी द्वार से निकल जाएंगी । जबकि पुरुष पूरब के दाहिने भाग से प्रवेश कर मां का दर्शन करेंगें तथा वहीं से दाएं निकास द्वार से बाहर निकल जाएगें।

IMG 20211124 WA0168 फूलों व बिजली के रंगबिरंगे झालड़ से सजा मां का दरबारमंदिर समिति के सदस्य डा रमेश झा के अनुसार नवाह यज्ञ के दौरान पूरा मंदिर परिसर सीसीटीवी कैमरा के दायरे में होगा तथा सभी प्रवेश द्वार पर मंदिर के निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। शातिव्यवस्था हेतु अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन तीन शिफ्टों में तीन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था हेतु अनुरोध किया गया है। न्यास समिति के सदस्य डा एच.के.दास, प्रो. रमेश झा, डा.दयानाथ यादव, डा राजेश्वर पासवान, सह-कोषाध्यक्ष पं.दयाकान्त मिश्र सहित सभी कर्मी सदैव भक्तों की सेवा में तत्पर रहेगें। इसके अतिरिक्त यज्ञ के प्रधान यजमान
कैलाश बरोलिया होंगें जो पंडितों का वरण गुरुवार को पूर्वाह्न 10.15 बजे करेंगे। किसी भी असुविधा की स्थिति में प्रबंधक डा,चौधरी हेमचन्द्र राय से संपर्क किया जा सकता है।