बिहार

पवन कुमार जायसवाल के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में वित सह उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि षष्टम राज्य वित्त आयोग द्वारा 2021 को अंतिम एवं पूर्ण प्रतिवेदन राज्य सरकार को समर्पित किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

 

बिहार विधानसभा में पवन कुमार जायसवाल के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में वित सह उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि षष्टम राज्य वित्त आयोग द्वारा 2021 को अंतिम एवं पूर्ण प्रतिवेदन राज्य सरकार को समर्पित किया गया। राज्य सरकार द्वारा वित्त विभाग यह संकल्प संख्या 5160 द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में की गई अनुशंसा को लागू किया गया ।उनके संकल्प के आलोक में वित्तीय वर्ष 20 21 -22 के लिए पंचायती राज संस्थाओं को 3261.22 करोड़ रुपये तथा शहरी स्थानीय निकायों को 1756.04 अनुदान के रूप में नियुक्त किया गया है ।वित्तीय वर्ष 2015 -16 से 2019- 20 तक राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा लागू थी ।वित्तीय विभागीय संकल्प संख्या 20 21 -22 से 20 24- 25 तक के लिए लागू की गई है इसके लिए राज्य सरकार के माध्यम से राज्य की मांग के अनुरूप ही राशि का हस्तांतरण किए जाने का निर्णय लिया गया ।

सरकार के निर्णय के आलोक में वित्तीय वर्ष 2020 के लिए शहरी स्थानीय निकायों को 1184 ₹50 की राशि किया गया है ।पंचायती राज संस्थाओं के लिए सरकार के स्तर पर विचाराधीन है ।