पीएम केयर्स योजना के लाभुकों से मिले जिलाधिका ।।2.राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
News डेस्क
मधुबनी/ अमित कुमार जिला पदाधिकारी द्वारा पीएम केयर्स योजना के तीन लाभुक बच्चों से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मुलाकात की गई।
बताते चलें कि पीएम केयर्स योजना के तहत वैसे लाभुकों का चयन किया जाता है, जिनके माता एवं पिता दोनों इस दुनिया में नहीं रहे और दोनों में से किन्हीं एक की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई हो।
इस परिप्रेक्ष्य में आज डीह टोल हरिपुर, कलुआही, मधुबनी निवासी स्व. रिंकू झा एवं स्व. अखिलेश झा के दो पुत्र अंशु झा एवं अविनाश कुमार झा तथा पुत्री रुचि कुमारी ( सभी अल्प व्यस्क) को पीएम केयर्स योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु चयनित किया गया है। इस योजना के तहत इन तीनो के पोस्ट ऑफिस खाते में भारत सरकार की ओर से इतनी राशि डाल दी जाएगी ताकि 18 वर्ष के होने के उपरांत इन सभी को कुल 10 लाख रुपए की राशि अलग अलग प्राप्त होगी। इनके खाते के अभिभावक की भूमिका जिलाधिकारी के पास रहेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित तीनों बच्चों से पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली और जीवन में अच्छा करने के संकल्प को मजबूत करने का दिशबोध कराया।
उक्त अवसर पर श्रीमती शोभा सिन्हा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी, श्री गोपाल सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी उपस्थित थे।
2.राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा।
अमित कुमार जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 28 से 30 मार्च 2022 तक जिले में आहूत होने वाले राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई।
बताते चलें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिंटन बालक अंडर 14,17,19 प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 से 30 मार्च 2022 तक मधुबनी में आयोजित किया जा रहा है। इसके परिप्रेक्ष्य में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के निर्देश से विभिन्न उप समितियों जैसे उद्घाटन / समापन / पारितोषिक उप समिति, स्वागत कार्यक्रम उप समिति, प्रेस मीडिया उप समिति, जूरी ऑफ अपील उप समिति, निबंधन / प्रमाणपत्र / यात्रा एवं भोजन उप समिति, आवासन उप समिति आदि का निर्माण किया गया है। इन उप समितियों का दायित्व पूरे खेल आयोजन को सफल बनाना है।
जिलाधिकारी द्वारा इस बैठक के दौरान सभी उप समितियों के नोडल से उनकी भूमिका और तैयारी के मद्देनजर विस्तार से चर्चा की गई। सभी उपस्थित अधिकारियों को हर छोटी बड़ी ताकीद की गई है, ताकि अन्य जिलों से आने वाले खिलाड़ी जिले की बेहतर याद अपने साथ ले जाएं।
उक्त अवसर पर श्री विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री शैलेंद्र कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अमेत विक्रम बैनामी, नजरत उप समाहर्ता, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी सहित अन्य अधिकारी व संबंधित लोग मौजूद थे।

