बिहार विधान सभा में मुख्य विपक्षी सदस्य राजद, कांग्रेस और वामदलों के टोका – टोकी के बीच सदन
News डेस्क
बिहार विधान सभा में मुख्य विपक्षी सदस्य राजद कांग्रेस वामदलों के टोका – टोकी के बीच सदन की कार्यवाही शुरू हुई और शांतिपूर्ण ढंग से चले। अरुण शंकर प्रसाद के अनुसूचित प्रश्न के उत्तर में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा बिहार राजस्व सेवा मावली 2010 में निहित प्रावधानों के आलोक में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर विभागीय कार्यालय द्वारा राजस्व कर्मचारी संघ के कर्मियों को राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड के पद पर नियुक्त किया गया है।
बिहार राजस्व सेवा संशोधन 2019 के अनुसार बिहार राजस्व सेवा के मूल कोटि अधिकारी एवं समकक्ष अस्तर के कुल रिक्त पदों की संख्या 297 है कोटि के कुल पदों के 25% पदों को स्नातक अथवा समकक्ष योग्यता धारी कर्मियों के स्तर पर गठित उनकी सूची में विभागीय प्रोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर अरे जाने का प्रावधान है ।राज्य सरकार के सभी संवर्ग के पदों पर प्रोन्नति की कार्रवाई पर रोक के नजारे अधिकारी एवं संस्था के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी के रूप में स्थापित करें कार्यों को संपादित कराया जा रहा है।
पवन कुमार जयसवाल केयल पशु चित्र प्रश्न के उत्तर में सहकारिता प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के पत्रांक द्वारा चरणबद्ध तरीके से अगले 3 वित्तीय वर्षों में टेक्स्ट को कंप्यूटरीकरण करने हेतु भारत सरकार के स्तर से प्रायोजित योजना का प्रारूप है प्रेषित करते हुए मंतव्य की मांग की गई है। प्रस्तावित योजना अंतर्गत प्रतिपक्ष 4 पॉइंट 3700000 निर्धारित है व्यय का 60% है भारत सरकार एवं 40% राज्य सरकार का शेयर निर्धारित है ।योजना से संबंधित विभाग द्वारा प्रेषित किया जा चुका है ।महानंद सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि संभालता सीतामढ़ी के प्रतिवेदन अनुसार प्रश्न पत्र खाता के अंतर्गत 30 एकड़ भूमि निकली भूमि है। जिसमें लगभग 6 माह जलजमाव रहता है प्रश्नपत्र खाते की जमीन जल जीवन हरियाली के तहत चयनित की गई है भूमि ओरिया छोड़ के रूप में जानी जाती है बांस एवं खेती योग्य नहीं रहने के कारण परिचय देने लायक जमीन नहीं है। प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला के प्रखंड के पंचायत के ग्राम के अंतर्गत 2014-15 में किए गए करार ना में सौर चलित मिनी जलापूर्ति योजना अंतर्गत 2210 लक्ष्य के विरुद्ध 16 अदद स्टैंड पोस्ट एवं 5 अगस्त लक्ष्य के विरुद्ध बेड का निर्माण कार्य नंबर 2016 में कराया गया वर्तमान में 3 अगस्त एवं 12 अगस्त स्टैंड पोस्ट के माध्यम से जलापूर्ति किया जा रहा है।