बड़ी खबरेबिहार

एसडीएम बेबी कुमारी ने अवैध खनन का बालू लदा हुआ ट्रेक्टर समेत चालक को पकड़ा, भेजा जेल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सुरेश गुप्ता की रिपोर्ट

मधुबनी /जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी के द्वारा अवैध खनन का बालू लदा हुआ ट्रेक्टर समेत चालक को पकड़ा गया। ट्रेक्टर जप्त कर समेत चालक को हिरासत में लिया गया। एसडीएम बेबी कुमारी ने बातया की शनिवार की शाम मैट्रिक परीक्षा के केंद्रों के निरक्षण के क्रम बस्ती पंचायत स्थित रेलवे गुमती के समीप एक ट्रैक्टर पर कमला नदी का बालू लदा हुआ पाया गया।

IMG 20220222 WA0207 एसडीएम बेबी कुमारी ने अवैध खनन का बालू लदा हुआ ट्रेक्टर समेत चालक को पकड़ा, भेजा जेलबालू लदे हुए ट्रेक्टर को लेकर चालक से पूछताछ की गई स्पष्ट रूप से सही जानकारी नहीं दे सका। उसी वक्त बालू लदा हुआ ट्रैक्टर को जप्त कर चालक को हिरासत में लिया गया। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई।जप्त बालू लदा हुआ ट्रेक्टर समेत ट्रेक्टर के चालक को गिरफ्तार कर पुलिस आगे करवाई हेतू थाना ले गई। एसडीएम के द्वारा मामले की सूचना खनन पदाधिकारी को दी गई।सूचना पा कर खनन पदाधिकारी विजय प्रसाद सिंह शनिवार की रात थाना पहुँच कर जप्त अवैध बालू खनन मामले को लेकर खनन पदाधिकारी के द्वारा ब्यान पर मामला दर्ज कराया गया। गिरफ्तार ट्रेक्टर चालक थाना क्षेत्र का कुआढ गाँव निवासी राकेश यादव बातया जाता हैं। एसडीएम के द्वारा करवाई से अवैध बालू खनन को लेकर पुनः हडकम्प मच गया हैं। इससे पूर्व भी कुछ महीने पूर्व भी एसडीएम बेबी कुमारी के द्वारा कमला नदी में छापेमारी कर बड़ी करवाई करते हुए आठ वाहनों को अवैध खनन के आरोप में जप्त किया गया था। एसडीएम बेबी कुमारी ने कहा कि अवैध बालू खनन को लेकर पुनः अभियान के तहत छापेमारी और करवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बातया गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं।