बिहार

स्कार्पियो की टक्कर से स्वर्ण व्यवसाई कारीगर वीरेंद्र कुमार की मौत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रामजी यादव की रिपोर्ट

पटना / जिस तरह से सरकार सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए लाख दावे कर ले सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं ।वहीं बीते दिनों दानापुर थाना क्षेत्र सुल्तानपुर मोहल्ला स्वर्ण व्यवसाई भीम प्रसाद के केयरटेकर वीरेंद्र कुमार प्रतिदिन की भांति अपने मालिक के साथ राजा बाजार में दुकान खोलने जा रहे थे।

IMG 20220118 WA0147 स्कार्पियो की टक्कर से स्वर्ण व्यवसाई कारीगर वीरेंद्र कुमार की मौत                                  तभी अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रुकूंपुरा पुल के नीचे जोरदार टक्कर मारी जिस के दरमियान स्वर्ण वाया वसई के कारीगर वीरेंद्र कुमार बीच सड़क पर गिर पड़े और उन्हें सर के बाएं साइड में गंभीर रूप से चोट आई।

जिन्हें उनके परिजन पटना के राजा बाजार निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराई रात भर इलाज के दौरान आज सुबह में उन्होंने अंतिम सांस ली।