शराब से हो रहे मौतों के लिए भाजपा भी समान रूप से जिम्मेवार
News desk
पटना / राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि शराब की वजह से बिहार में चल रहे मौत के तांडव के लिए जदयू के साथ-साथ भाजपा एवं एनडीए के अन्य घटक भी समान रूप से जिम्मेवार हैं।
उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के अहम और जिद्द की वजह से बेबा होने वाली औरतें और अनाथ होने वाले बच्चों की तादाद लगातार बढती जा रही है। और इसके लिए सरकार में शामिल भाजपा समान रूप से जिम्मेवार हैं। शराबबंदी पर सरकार के दोहरे मापदंड और अदूरदर्शी नीतियों के कारण हीं आज सरकार के मुखिया के गृह जिला में हीं अबतक सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कई का अभी भी ईलाज चल रहा है। मरने वाले भागो मिस्त्री , मुन्ना मिस्त्री , अशोक शर्मा , धर्मेन्द्र प्रसाद ,सुनिल तांती, राजेश कुमार और अर्जुन पंडित सभी अपने-अपने परिवार के एकमात्र कमाउ व्यक्ति थे और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
राजद प्रवक्ता ने भाजपा पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार का सबसे बड़ा घटक होने के कारण सरकार के हर फैसले में उसकी भागीदारी अन्य दलों से ज्यादा है। गरीबों के मौत पर घड़ियाली आँसू बहाने से उसके पाप धुलने वाले नहीं है । शराबबंदी पर भाजपा द्वारा दी जा रही प्रतिक्रिया को हास्यास्पद बताते हुए राजद प्रवक्ता ने कहा है कि शराबबंदी के आड़ मे हो रहे अवैध कारोबार में भाजपा बराबर का हिस्सेदार है।
राजद प्रवक्ता ने प्रभावित परिवारों को पुनर्वास और परिवार के परवरिश की व्यवस्था करने की माँग की है।