मनोरंजन

राजद जिला कार्यालय मधुबनी में राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ का बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /राजद जिला कार्यालय मधुबनी में राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ का बैठक पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ एवं राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव के उपस्थिति में हुई। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चरित्र सदाय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी प्रखंडों में संगठन की मजबूती का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चरित्र सदाय ने कहा कि केंद्र और राज्य की वर्तमान सरकार जनता के उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है। पूरे बिहार में भ्रष्टाचार, सामाजिक जुल्म, अपराध चरम पर है। कानून-व्यवस्था की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। आम जनता की समस्या को लेकर जल्द आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा।

IMG 20240804 WA0011 राजद जिला कार्यालय मधुबनी में राजद एससी-एसटी प्रकोष्ठ का बैठकबैठक को संबोधित करते पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा की बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को नौवीं अनुसूची में शामिल करने के संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सभा में दिया गया उत्तर निराशाजनक है. अब साफ हो गया है कि केंद्र की एनडीए सरकार की नीयत इसके पक्ष में नहीं. लिहाजा राजद आरक्षण व्यवस्था को 65 प्रतिशत बनाए रखने के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखेगा. राजद आरक्षण के प्रावधानों को राज्य में लागू कराने के सड़क पर संघर्ष करेगा. बैठक में कामेश्वर सदा, नंद बिहारी सदा,छोटेलाल सदा,आनंद सदा,सिकंदर सदा, लक्ष्मी सदा, मंगल सदा, वाल्मीकि सदा लालदेव सदा, कामेश्वर सदा, बृहस्पति सदा,नंदकिशोर सदा, राजू पासवान, रामाशीष राम, सहित अन्य मौजूद थे।