बिहार

राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा वैश्य रत्न अमर शहीद पूर्व मंत्री ब्रजबिहारी प्रसाद जी की जयंती समारोह सह सांगठनिक चुनाव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा आज वैश्य रत्न अमर शहीद पूर्व मंत्री ब्रजबिहारी प्रसाद जी की जयंती समारोह सह सांगठनिक चुनाव पटना के वीरचन्द पटेल स्थित स्काडा बिजनेस सेंटर पटना में संपन्न हुई ।

कार्यक्रम की अध्य्क्षता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्य्क्ष मननीय विधायक समीर कुमार महासेठ और संचालन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ पी के चौधरी ने की ।
Screenshot 2024 07 21 05 37 13 71 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा वैश्य रत्न अमर शहीद पूर्व मंत्री ब्रजबिहारी प्रसाद जी की जयंती समारोह सह सांगठनिक चुनावइस मौक़े पर सांगठनिक चुनाव एवं प्रतिनिधि सभा सतीश कुमार गुप्ता एवम् सुभाष चन्द्रा जी के देखरेख में संपन्न हुआ ।सर्वप्रथम अमर शहीद ब्रजबिहारी प्रसाद जी के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पन कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया तथा उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तथा उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रण लिया ।इसके बाद सांगठनिक चुनाव प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता एवम् सुभाष चन्द्रा ने सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया ।

जिसमे सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्य्क्ष के लिये माननीय विधायक बिजेंद्र चौधरी तथा मननीय विधायक समीर कुमार महासेठ जी के नाम का प्रस्ताव प्रदेश उपाधयक्ष अशोक कुमार चौधरी जी के द्वारा आया । बिजेंद्र चौधरी जी के सहमति से समीर कुमार महासेठ जी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया । प्रदेश अध्यक्ष के लिये सर्वसम्मति से एक नाम डॉ पी के चौधरी जी का आया ।
जिसे सर्वसम्मति से डॉ पी के चौधरी जी को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया ।युवा प्रदेश अध्यक्ष के लिये भी एक नाम मंजीत आनंद साहू जी का आया । जिसे सर्वसम्मति से युवा प्रदेश अध्यक्ष चुना गया ।
महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिये एक नाम अमर शहीद बृज बिहारी प्रसाद की बड़ी पुत्री रागिनी कुमारी का आया
जिसे सर्वसम्मति से रागिनी कुमारी को महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा चुना गया ।
महिला प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सीमा गुप्ता तथा रूबी गुप्ता जी का नाम आया जिसने बहुमत के आधार पर सीमा गुप्ता जी को महिला प्रदेश अध्यक्ष के रूप में घोषणा चुनाव प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता ने की ।

सभी नव नियुक्त पदाधिकारी को सह चुनाव प्रभारी सुभाष चन्द्रा जी ने शपथ ग्रहण कराए

नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डॉ पी के चौधरी ने कहा कि एक महीने के अंदर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा तथा नवंबर महीना में विशाल सम्मेलन किया जाएगा ।

इस अवसर पर अर्जुन चौधरी , मुकेश जैन, कमल नोपनी, शिवशंकर विक्रान्त, रौशन गुप्ता, मोनी गुप्ता, जय्कृष्ण भगत, राकेश जायसवाल, गोविंद साह, राधेश्यम प्रसाद, अजय आजाद, शत्रुघ्न चौधरी, डॉ अमित चौधरी, राकेश बंटी, दीपक साह, गणेश भगत, राजकिशोर गुप्ता, राजीव रंजन , विशाल गप्पू, ज्ञानु चौधरी, वैभव गुप्ता, जय साहू, सहित सैकड़ों की संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से वैश्य प्रतिनिधि शामिल हुए ।