बिहारसंस्कृति

सीओ निशीथ नन्दन के उपस्थिति रामजानकी मंदिर के जमीन में खड़े धान फसल का हुआ खुला डाक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/लदनियां अंचल के पथराही पंचायत में सीओ निशीथ नन्दन ने  रामजानकी मंदिर के सचिव राजीव कुमार चौधरी के आवेदन पर मंदिर जमीन में खड़े धान का खुला डाक किया गया।

खुला डाक में कुल दस लोगों ने भाग लिया। खुला डाक में गांव का ही अरूण कुमार सिंह ने खड़े धान फसल 51 हजार रुपये में खरीद किया ।
मौके पर निशीथ नन्दन के अलावा पथराही पंचायत के मुखिया आनन्द कुमार, पीएसआई कार्तिक भगत, प्रभारी अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार, अंचल नाजिर उदय कांत, पूर्व मुखिया बेचू नारायण, पूर्व मुखिया बेचू नारायण सहनी, मंदिर के सचिव राजीव कुमार चौधरी एवं राममूर्ति पासवान सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लोगों ने सीओ निशीथ नंदन के इस कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मंदिर की जमीन का अतिक्रमण कर हजारों रुपए कमाने वाले लोगों के लिए यह एक शिख है ।