बिहार

टॉल टैक्स में वृद्वि का फैसला भाजपा सरकार की जनविरोधी मानसिकता प्रमाण है: आप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk

 

पटना/आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा तथा प्रदेश प्रवक्ता बब्लु प्रकाश ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के आम आदमी पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण महंगाई की मार पड़ रही है। इसके साथ-साथ एलपीजी से लेकर पीएनजी तक के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है। अब एक अप्रैल से पूरे देश में टोल टैक्स में 10 से 65 प्रतिशत की वृद्वि भाजपा सरकार की जन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। इस फैसले से देश की जनता काफी नाराज है।

आप नेताओं ने कहा कि 2014 में भाजपा पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को अपना चुनावी मुद्वा बनाकर सत्ता में आई थी, लेकिन अब नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पेट्रोल एवं डीजल के साथ टोल टैक्स की दरों को भी लगातार बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कीमतें बढ़ने से महंगाई भी आसमान छू रही है, जो देश की जनता के साथ एक बड़ा धोखा है।

आप नेताओं ने कहा कि तेल और टोल टैक्स की कीमतों में वृद्वि से सफर और ढुलाई और अधिक महंगी हो जाएगी जिससे खाद्य पदार्थों के दामों में भी वृद्वि होगी।